“युवाओं का शोषण मोदी की गारंटी है” ,RO-ARO पेपर लीक पर राहुल गांधी ने एक बार फिर उठाई आवाज

"युवाओं का शोषण मोदी की गारंटी है" ,RO-ARO पेपर लीक पर राहुल गांधी ने एक बार फिर उठाई आवाज

"युवाओं का शोषण मोदी की गारंटी है" ,RO-ARO पेपर लीक पर राहुल गांधी ने एक बार फिर उठाई आवाज

Share this news :

Rahul Gandhi On Paper leak: उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थी समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को देर रात तक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चलता रहा. इस बीच कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए, जिसमें यूपी पुलिस अभ्यर्थियों के फोन छीनती और उन्हें दौड़ाकर मारती नजर आई.

राहुल गांधी ने उठाई आवाज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में बीजेपी सरकार को घेरा है. मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ‘देश के भविष्य’ की दुश्मन बन गई है. उन्होंने कहा कि युवा कहीं भर्ती के लिए तरस रहे हैं, कहीं पेपर लीक से हताश हैं, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं तो कहीं आवाज उठाने पर लाठियों की मार सह रहे हैं.

‘युवाओं का शोषण मोदी की गारंटी’

राहुल गांधी ने आगे कहा, “RO-ARO से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम भाजपा सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है. नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है और शोषण मोदी की गारंटी. मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है जिसने उनसे उम्मीदों की रौशनी छीनी है. इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा.”

Also Read-

‘कौन-कौन दिल से PDA के साथ है, यह साफ़ हो गया’ सपा से बागी हुए विधायकों को लेकर बोले अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *