“PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले

Share this news :

Rahul Gandhi in Mahrashtra: बुधवार (13 मार्च) को राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि BJP के एक सांसद ने चुनाव के संविधान को खत्म करने की बात कही. BJP नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को इस देश में भागीदारी मिले.

मोदी सरकार ने मनरेगा का पैसा अरबपतियों में बांटा

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया. मनरेगा का एक साल का बजट 65 हजार करोड़ रुपए है. इसका मतलब पीएम मोदी ने मनरेगा का 24 साल का पैसा अरबपतियों को दे दिया है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर उनका कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों का भी कर्ज माफ होना चाहिए.

सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धूम-धाम से महिलाओं को आरक्षण दिया. लेकिन फिर आपसे कहा गया कि सर्वे के बाद आपको आरक्षण दिया जाएगा और सर्वे 10 साल के बाद होगा. लेकिन जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, महिलाओं को बिना सर्वे के आरक्षण दिया जाएगा.


Also Read-

भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

राहुल गांधी ने जो कहा वो कर दिखाया, महिलाओं के लिए कांग्रेस ने की ये खास घोषणाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *