INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेगा, पश्चिम बंगाल पहुंच राहुल गांधी ने भरी हुंकार

INDIA Alliance

INDIA Alliance

Share this news :

असम की आपार सफलता के बाद कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अब पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है. जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद गांधी का भव्य स्वागत देखने को मिला. इस मौक़े पर राहुल गांधी ने कहा, ”हम यहां आपकी बात सुनने आए हैं.आपके साथ मिलकर खड़े होने आए हैं.

अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने जा रहा INDIA Alliance: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने मेरा स्वागत किया. न्याय यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है क्योंकि देश में अन्याय हो रहा है. बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रही हैं. इसलिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) एक साथ अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने जा रहा है.

मालूम हो कि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी.ममता बनर्जी ने कहा था कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.’

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में ममता बोलीं थीं, वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है. बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं.

उधर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि ये INDIA गठबंधन को बहुत बड़ा झटका है क्योंकि INDIA गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है लेकिन एक ही राज्य में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट जीतने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. अगर उन्होंने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है तो ये INDIA गठबंधन के लिए बहुत बड़ा झटका है.

Also Read: Ayodhya: अगर लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या जाते तो लूट लेते महफिल, इसलिए किए गए साइड लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *