Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की गारंटी देंगे
किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एलान किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.
किसान अपना हक़ मांग रहे हैं
राहुल गांधी ने एक जनसभा में भी यही बात दोहराई और कहा कि किसान कुछ और नहीं मांग रहे हैं. वह अपना हक ही मांग रहे हैं. इसी मांग के लिए वह दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो उन्हें रोका भी जा रहा है. गौरतलब है कि देशभर के किसानों की यह लंबे समय से लंबित मांग है.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कँटीले तार, ड्रोन से आँसू गैस, कीले और बंदूक़ें… सबका है इंतज़ाम, तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम ! याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान? 10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी. उन्होंने कहा कि हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है.