Bihar Politics: ‘बिहार में कोई कंफ्यूजन नहीं है’, आरजेडी सांसद मनोज झा के ‘असमंजस’ वाले बयान पर जेडीयू ने दिया जवाब
बिहार (Bihar Politics) में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गर्म है. सबके मन में एक ही सवाल है कि अब आगे क्या होगा? क्या एक बार फिर बिहार में खेला होने जा रहा है. राजनीति की बेहतर समझ रखने वाले भी नहीं समझ पा रहे है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा?
एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं नीतीश कुमार
ऐसी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इस बीच आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बयानों में खटास देखने को मिलने लगा है. पहले आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा से ने कहा, “जो चल रहा है और आप लोग जो चला रहे हैं, वो तो सब लोग देख रहे हैं. हम तो इतना कहना चाहते हैं कि अगर गठबंधन को लेकर कोई कंफ़्यूजन है तो इस गठबंधन के मुखिया माननीय नीतीश कुमार से आग्रह कर सकते हैं कि वो शाम तक ये कंफ़्यूजन दूर कर दें.”
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा
मनोज झा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता के बारे में ये टिप्पणी की जा रही है कि आप असमंजस दूर करिए. माननीय नीतीश कुमार जी असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार जी सीधे तौर पर राजनीति करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम न असमंजस में नेता को रखते हैं, न अपने दल के कार्यकर्ताओं को रखते हैं और न किसी और को रखते हैं. अल्टीमेटम हमको कौन देगा, अल्टीमेटम वाले हमलोग हैं? हम जनता की सेवा करने वाले लोग हैं. नीरज कुमार ने आगे कहा कि जो कंफ्यूज हैं, वो जानें. जनता के बीच में कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार जी राज्य के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.
Also Read: Accident: तिरंगा यात्रा के दौरान पलटा ट्रक, एक छात्र की हुई मौत