Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘नीतीश कुमार से दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी लेकिन यहां फंस गए वे,’ राहुल गांधी ने खोली पोल
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (30 जनवरी) को बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वे के लिए हमने कहा था, लेकिन बीजेपी इसके लिए कभी राजी नहीं रही. बिहार में महागठबंधन सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा. ऐसे में हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है.
नीतीश कुमार सच बताने से डरते हैं
बिहार के पूर्णिया में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो और देश के लोगों को सामाजिक न्याय नहीं मिल पाए. लेकिन मैंने नीतीश कुमार से साफ कह दिया था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करनी पड़ेगी. हमने नीतीश कुमार से दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी. वे देश को सच बताने से डरते हैं.
सामाजिक न्याय की जिम्मेदारी हमारी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस देश में किसकी कितनी आबादी है, उनकी गिनती हो जानी चाहिए. इससे हमें पता चलेगा कि किस समाज की कितनी आबादी है? उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय की जिम्मेदारी हमारे गठबंधन की है, इसके लिए हमको नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है.
हमारे देश को दलितों, ओबीसी और अन्य समाज की सही जनसंख्या निर्धारित करने के लिए जाति-आधारित जनगणना की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में हम 5 न्याय की बात कर रहे हैं. इसमें एक न्याय ‘भागीदारी न्याय’ है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस देश की सरकारी संस्थाओं को 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें सिर्फ 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. इस सरकार में OBC, SC-ST वर्ग के लोगों की कोई भागीदारी नहीं है. आपको मीडिया, टीवी या कंपनियों के मालिक भी OBC, SC-ST या आदिवासी वर्ग से नहीं मिलेंगे. इससे ये साफ है कि हिंदुस्तान के किसी भी क्षेत्र में OBC, SC-ST और आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है.