Assam: “तो क्या मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाएगा…”,असम में बीजेपी पर क्यों भड़के राहुल गांधी, जानें पूरा मामला

Rahul Gandhi Assam Protest

Share this news :

असम: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी असम (Assam) से होकर गुजर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता की यात्रा रोकने के कई प्रयास किए जा रहे हैं. बीते दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के पोस्टर्स फाड़े जाने और गाड़ियों पर हमले का मामला सामने आया था. वहीं, आज राहुल गांधी को मंदिर जाने से भी रोक दिया गया, जिसपर भड़कते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा.

मंदिर जाने से रोके गए राहुल गांधी

अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी सोमवार को असम (Assam) के नगांव जिले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र (मठ) मंदिर दर्शन करने गए. पर मंदिर से करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में उन्हों रोक लिया गया. कानून व्यवस्था के संकट की स्थिति बताकर राहुल को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया.

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

मंदिर जाने से रोके जाने पर नाराज राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस नेता के समर्थकों ने “रघुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम” भजन और शंकर देव के कीर्तन गाकर अपना विरोध जताया. मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में जाने की अनुमति है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाता है?

गौरव गोगोई को मिली अनुमति

पूरा मुद्दा तब गर्माया जब राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोक दिया गया लेकिन कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई. गौरव गोगोई ने बताया कि उन्हें राहुल की जगह श्री श्री शंकर देव मंदिर जाने की अनुमति मिली थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर पूरी तरह खाली था और बीजेपी ने झूठी अफवाह फैलाकर राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की थी.

Also Read: Ram Mandir: बीजेपी को नहीं मिल पा रहा राम मंदिर का चुनावी लाभ, मोदी को लेकर साधू संतों में नाराजगी बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *