“आप GST भरते हैं और मजा अडानी उठाते हैं”, राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने इस दौरान पीएम मोदी के ओबीसी होने पर भी सवाल उठाया और कहा कि वो जनरल पैदा हुए थे, बाद में बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को ओबीसी बना दिया. पर ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे कि मैं ओबीसी पैदा हुआ.
आगे उन्होंने कहा, “मैं ये बात इसलिए जानता हूं क्योंकि पीएम मोदी किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वो किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते . वो सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं. ये पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करेंगे. ये ओबीसी जाति जनगणना का काम नहीं करने देंगे. जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएगा.”
‘PM हर रोज नया सूट बदलते हैं’
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा, “मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो PM मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब. अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! क्योंकि आप हर दिन नया सूट पहनते हैं, जो करोड़ो रूपए का होता है. प्रधानमंत्री को महीने की एक लाख 60 हजार रूपए सैलरी मिलती है. अगर सैलरी एक लाख 60 हजार है तो इतने महंगे कपड़े हर रोज मोदी कहां से बदलते हैं.”
‘नोटबंदी से सिर्फ अडानी को मिला फायदा’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी अडानी की मदद करने के लिए करवाई और सारे छोटे व्यापार को मार दिया. हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपति चीन से माल खरीदकर आपको बेचते हैं. इससे चीन का पैसा बनता है, रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है. महंगाई बढ़ती है तो परेशानी आपको होती है, अडानी और मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यानी आप पर आर्थिक अन्याय हो रहा है, जिसे आप देख नहीं पा रहे हैं.
आखिर में राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है. आप GST भरते हैं और मजा अडानी जैसे लोग उठाते हैं. क्योंकि अडानी खदान खरीदता है, सड़क और पुल के टेंडर लेता है, मीडिया को कंट्रोल करता है. फिर उसी की मीडिया हम से पूछती है कि आप जातिगत जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं?
Also Read-
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे