सुखपाल सिंह खैरा ने PM मोदी को याद दिलाए किसानों से किए उनके पुराने वादे

आल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira)

आल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira)

Share this news :

Sukhpal Singh Khaira: किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है. किसान अभी भी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार शाम को किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों की बातचीत हुई, जिसमें कोई सहमति नहीं बन पाई. शंभू बॉर्डर पर पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है, वहां अफरा-तफरी का माहोल है. आज किसानों ने ग्रामीण भारत बंद का ऐलान भी किया है. वहीं, इस बीच आल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा ने किसानों के साथ मोदी सरकार के बर्ताव पर सवाल उठाया है.

क्या बोले सुखपाल खैरा?

आल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) ने शुक्रवार को मोदी सरकार को किसानों से किए गए वादों को याद दिलाया और सवाल किया कि पीएम मोदी इस मामले पर क्यों चुप्पी साधे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान आंदोलन में करीब 700 किसान शहीद हुए थे लेकिन PM मोदी ने एक बार भी संवेदना जाहिर नहीं की.

मोदी सरकार को याद दिलाए उनके वादे

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसान संगठनों से वादा किया था कि MSP को कानूनी गारंटी देंगे, तीनों काले कृषि कानून रद्द होंगे, किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा व बच्चों को नौकरी देंगे और बिजली संशोधन बिल वापस लेंगे. पर दो साल से ज्यादा हो गए और मोदी सरकार ने अभी तक अपने वादे नहीं पूरे किए. ऐसे में किसानों-खेत मजदूरों के पास दिल्ली कूच के सिवाए क्या रास्ता बचा था?

खैरा ने की ये मांगे

सुखपाल सिंह खैरा ने ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वो किसानों की इन मांगों को पूरा करे-

  • – MSP को लेकर एक कानून बनाए
  • – किसानों के लोन की समीक्षा हो और उसे माफ किया जाए
  • – पिछले आंदोलन में किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए जाएं
  • – बिजली संशोधन बिल वापस लिया जाए या उसकी समीक्षा की जाए
  • – पिछले आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को मुआवजा मिले और किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए
  • – इस बार के आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा को दिल्ली आने दिया जाए

Also Read-

किसान आंदोलन का चौथा दिन, एक किसान की गई जान, जानें क्या कर रही सरकार

‘बीजेपी सरकार का मतलब झूठ की गारंटी’, बिहार में PM मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *