किसान आंदोलन का चौथा दिन, एक किसान की गई जान, जानें क्या कर रही सरकार
Farmers Protest Day 5
Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है. किसान अभी भी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार शाम को किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों की बातचीत हुई, जिसमें कोई सहमति नहीं बन पाई. शंभू बॉर्डर पर पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है, वहां अफरा-तफरी का माहोल है. आज किसानों ने ग्रामीण भारत बंद का ऐलान भी किया है.
एक किसान की मौत
वहीं इस बीच एक 63 वर्षीय किसान ज्ञान सिंह की मौत भी हो गई है, जो शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ज्ञान सिंह आंसू गैस का गोला गिरने से घायल हो गए थे, जिसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे. आज दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. बता दें कि ज्ञान सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी थे.
रविवार शाम फिर होगी बातचीत
जानकारी के मुताबिक, रविवार (18 फरवरी) को किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत होगी. रविवार शाम 6 बजे यह बातचीत होगी. किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच गुरुवार को हुई बातचीत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए थे. इस बातचीत में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच सहमति नहीं बन पाई.
Also Read-
‘बीजेपी सरकार का मतलब झूठ की गारंटी’, बिहार में PM मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी