RBI के आदेश के बाद 20% गिरे Paytm के शेयर

RBI के आदेश के बाद 20% गिरे Paytm के शेयर

RBI के आदेश के बाद 20% गिरे Paytm के शेयर

Share this news :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार (31 जनवरी) को Paytm को उसके पेमेंट बैंक वॉलेट में मार्च से नई राशि स्वीकार करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद अब पेटीएम के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आ गई है. पेटीएम के शेयर की कीमत 19.99 प्रतिशत से गिरकर 608.80 रूपए पहुंच गई है.

आरबीआई ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

केंद्रीय बैंक ने बताया कि Paytm ने लगातार अनुपालन मानकों कीक अवहेलना की है. बैंक ने यह दावा एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिजेशन रिपोर्ट के आधार पर किया है. साथ ही बैंक ने कहा कि पेटीएम बैंक्स से संबंधित कई कमियां सामने आई हैं, जिसकी वजह से आगे इनके खिलाफ और भी जरूरी एक्शन लिए जा सकते हैं.

क्या कहा गया है आदेश में?

RBI ने अपने आदेश में कहा कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे. आसान भाषा में समझें तो, 29 फरवरी के बाद पेटीएम बैंक कोई भी बैंकिंग सर्विस नहीं देगी. साथ ही ग्राहक पेमेंट्स बैंक से लिंक्ड यूपीआई अकाउंट से फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा आरबीआई ने पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज दोनों के नोडल खातों को जल्द से जल्द बंद करने का आदोश दिया है.

Also Read:

Parliament Breach: “राजनीतिक दलों का नाम लेने के लिए किया जा रहा टॉर्चर”,संसद कांड के आरोपियों ने कोर्ट में लगाए आरोप

ईडी की नज़र केवल विपक्ष पर, मोदी राज में 95% विपक्षी नेताओं पर हुई कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *