India: बेराजगारी और महंगाई की मार झेलता भारत, एक साल में 60% तक बढ़ीं सब्जियों की कीमतें
भारत (India) में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जियों के दाम तक आसमान छू रहे हैं. भारत सरकार केवल बड़े दावे कर रही, पर आम जनता की मुसीबतों के कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, मगर फिर भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं की गई हैं. इस बीच रिसर्च फर्म इंडिया रेटिंग्स ने बताया है कि पिछले एक साल में सब्जियों के दाम में 15 से 60 फीसदी तक बढ़े हैं. वहीं, तुअर दाल की कीमत भी 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
बेराजगारी की मार झेलते युवा
देश (India) में आज नौकरी की सबसे ज्यादा किल्लत है. लाखों युवा बेराजगार घूम रहे हैं. कई मशक्कत करने के बाद अगर नौकरी मिल भी जा रही है, तो युवाओं को फिर नौकरी गंवाने की चिंता सताने लग रही है. कंसल्टिंग फर्म कतार के सर्वे की मानें, तो हर 3 में से 1 भारतीय को इस साल नौकरी गंवाने का डर सता रहा है. वहीं, 57 फीसदी लोग महंगाई से चिंतित हैं.
सब्जियों के बढ़े दाम
रिसर्च फर्म इंडिया रेटिंग्स ने बताया कि इस साल जनवरी में 10 प्रमुख सब्जियों में से 9 के मंडी भाव में बढ़ोतरी देखी गई है. आलू को छोड़कर बाकी सारी सब्जियों का खुदरा भाव ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. किसी भी सब्जी को खरीदने के लिए जनता को कम से कम 40 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि नई फसल आने के बाद सब्जियों की कीमतों में कमी आ सकती है. लेकिन इसके बाद भी महंगाई दर डबल डिजिट में ही रहने की आशंका है. बता दें कि दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 27.6% रही थी.
ऐसे बढ़ीं सब्जियों की थोक कीमतें
- बैंगन- 61%
- मटर- 51%
- पत्ता गोभी- 32%
- टमाटर- 28%
- कच्चा केला- 25%
- करेला- 24%
- फूल गोभी- 20%
- बीन्स- 16%
- गाजर- 15%