Watch: पहले दिन करीब 100 किसान हुए घायल, राहुल गांधी ने जाना घायलों का दर्द
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के दौरान घायल हुए किसानों से फोन पर बात की है. ये किसान शंभू बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में मंगलवार को घायल हो गए थे. उत्तराखंड कांग्रेस और इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने-अपने एक्स अकाउंट से इस बातचीत का वीडियो जारी किया है.
राहुल गांधी इस वीडियो में जिस किसान से बात करते सुनाई दे रहे हैं उनका नाम गुरमीत सिंह हैं. वह राहुल गांधी को बता रहे हैं कि उनकी एक आंख में और दोनों हाथों में गोलियों के छर्रे लगे हैं. हालांकि, उनकी आंख डॉक्टरों ने बचा ली है. गुरमीत सिंह ने राहुल गांधी को बताया कि करीब 100 लोग घायल हुए हैं. गुरमीत सिंह ने बताया कि वह करीब 17 साल सेना में रहकर रिटायर हुए हैं.
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस ने लिखा कि किसान आंदोलन में पुलिस प्रताड़ना से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व सैनिक गुरमीत सिंह जी से राहुल गांधी जी ने फोन पर बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और हक़ की मांगों को ले कर एक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए उन्हें अपना समर्थन जताया. वो जवान भी थे, और किसान भी हैं। उनकी जय करने की जगह, देश के रक्षक और अन्नदाता से मोदी सरकार का ये तानाशाही रवैया, लोकतंत्र को शर्मशार कर रहा है.
इन मांगों के साथ दिल्ली आ रहे किसान
- एमएसपी खरीद की गारंटी दें, नोटिफिकेशन जारी करें
- स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करें
- किसानों की लागत खर्चे पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा दिया जाए
- किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए जाएं
- किसान आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज किए गए थे, वो वापस लिए जाएं
- मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी 700 रुपये करें