Bihar: “नीतीश के जाने से गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि…”, बिहार की सियासी उथल-पुथल पर बोली ममता बनर्जी
बिहार (Bihar) में सियासी उठा-पटक जारी है. राज्य में जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन टूट सकता है. साथ ही यह भी खबरें है कि नीतीश एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. इस बीच ममता बनर्जी का बयान आया है. तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन को छुटकारा ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि तेजस्वी यादव और मजबूत होंगे.
“नीतीश के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि 'तेजस्वी' मजबूत होंगे”
— Delhi Patrika (@PatrikaDelhi) January 27, 2024
: ममता बनर्जी#MamtaBanerjee #Biharpoltics #NitishKumar pic.twitter.com/Eby9Vm7DAk
गणतंत्र दिवस को कही ये बात
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ममता के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि ममता बनर्जी का मानना है कि जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का इंडिया ब्लॉक से बाहर जाना ‘अच्छी मुक्ति’ होगी. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ममता ने यह कथित टिप्पणी की.
नीतीश की वजह से गठबंधन को नुकसान
सूत्र ने तृणमूल प्रमुख की ऑफ-द-रिकॉर्ड चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि दीदी सोचती हैं कि अगर नीतीश कुमार इंडिया ब्लॉक छोड़ देते हैं, जो अब निश्चित है, तो इससे छुटकारा मिल जाएगा. उसने बताया कि ममता को लगता है कि नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार के सामने सत्ता विरोधी लहर का खामियाजा गठबंधन को भुगतना पड़ेगा.
Also Read: Bihar Politics: ‘मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया’, आरजेडी मीटिंग में बोले तेजस्वी यादव