देश में पिछले 6 सालों में बच्चों से दुष्कर्म के मामले 96 फीसदी बढ़े
देश में पिछले 6 सालों में बच्चों से दुष्कर्म (Crime Against Child) के मामलों में 96 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. बाल अधिकार एनजीओ चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 से 2022 के बीच बच्चों से दुष्कर्म और हमलों के मामले बढ़े हैं. साल 2016 में जहां 19500 से अधिक मामले सामने आए थे, वहीं 2022 में बढ़कर 39 हजार हो गए.
2020 में आए कम मामले
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डाटा विश्लेषण के आधार पर सीआरवाई ने यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 6 सालों में बच्चों से दुष्कर्म (Crime Against Child) के मामले 96 फीसदी बढ़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, केवल 2020 में बच्चों से दुष्कर्म के कम मामले मिले, जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई थी. लेकिन अन्य सालों में लगातार ये मामले बढ़ते देखे गए हैं.
जागरूकता की कमी है वजह
सीआरवाई के निदेशक सुभेंदु भट्टाचार्जी ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ये मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइनों, ऑनलाइन पोर्टलों और विशेष एजेंसियों के माध्यम से भी इन अपराधों को सामने लाने में सक्षम रहे है.