अगले 7 दिन में देश में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

अगले 7 दिन में देश में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

अगले 7 दिन में देश में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

Share this news :

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. शांतनु ने कहा है कि अगले 7 दिन के अंदर देश में सीएए लागू कर दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में पूरे देश में सीएए कानून को लागू कर दिया जाएगा.

ममता पर जनता को गुमराह करने का आरोप

शांतनु ठाकुर ने इस दौरान पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का हवाला दिया जिसमें अमित शाह ने CAA को देश का कानून करार दिया था और कहा कि इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं. बता दें कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार ने 2020 में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था और तब ममता ने घोषणा भी किया था कि वह बंगाल में सीएए, एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी.

क्या है सीएए?

बता दें कि नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) मोदी सरकार लेकर आई थी. इस कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 तक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ्गानिस्तान से भारत आए गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. इसे 2019 में संसद से पास करा लिया गया था और राष्ट्रपति के पास मंजूरी के पास भेजा गया था. लेकिन इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए. दिल्ली के शाहीन बाग समेत कई अन्य इलाकों मे लोगों ने सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जो कई महीनों तक चला.

Also Read: Karnataka: कर्नाटक में ‘हनुमान ध्‍वज’ की जगह ‘राष्ट्रीय ध्वज’ लगाने पर भड़का बवाल, बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *