Chandigarh Mayor Election: ‘लोकतंत्र की हत्या के लिए बीजेपी ने 30 जनवरी का दिन चुना’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बोली कांग्रेस
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपत्ति दर्ज कराई है. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी की जीत पर सवाल उठाया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है.
भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं हुआ
वहीं, राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 36 में से आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. इतिहास में आज तक नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बीस वोट पड़ने थे. हमें 12 वोट पड़े. और हमारे आठ वोट अवैध घोषित कर दिए गए. और भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया.
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के 16 वोट थे ,जिनमें से उन्हें पूरे 16 वोट मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है.
लोकतंत्र की हत्या के लिए 30 जनवरी चुना
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता और एआईसीसी मीडिया एवं पब्लिसिटी चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भाजपा ने चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या के लिए 30 जनवरी का दिन चुना.