Sakshee Malikkh: साक्षी मलिक ने फिर खोली बृजभूषण के करीबी की पोल, कहा- फ़र्जी खिलाड़ियों को बांट रहे सर्टिफ़िकेट, जानें पूरा मामला

Sakshee Malikkh

Sakshee Malikkh

Share this news :

पहलवान साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) ने निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. साक्षी मलिक ने दावा किया है कि संजय सिंह ग़ैरकानूनी तरीके से फ़र्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

पहलवान साक्षी मलिक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भारत सरकार ने बृजभूषण के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था. उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चला नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहा है और खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बाँट रहा है जोकि ग़ैर क़ानूनी है. खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित किए जाने हैं, लेकिन उससे पहले ही कुश्ती पर अपना दबदबा साबित करने के लिए संजय सिंह ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से अलग नेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट दस्तख़त कर बाँट रहा है.

खिलाड़ियों का भविष्य बचाएं

साक्षी ने आगे लिखा है कि संस्था का सस्पेंडेड आदमी कैसे संस्था के पैसे का दुस्र्पयोग कर सकता है. कल जब खिलाड़ी इन सर्टिफिकेट को लेकर नौकरी मांगने जाएंगे तो कार्रवाही ग़रीब खिलाड़ियों पर होगी. जबकि खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है. कार्रवाही तो ऐसा फ्रॉड करने वाले संजय सिंह पर अभी से होनी चाहिए, जिसकी गतिविधियों पर रोक लगाये जाने के बावजूद यह सब फ़र्ज़ीवाडा कर रहा है. मैं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर अपील करती हूँ कि आप इस मसले को देखें और खिलाड़ियों का भविष्य ख़राब होने से बचाए.

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में पहलवानों के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था. दरअसल, जब 21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव का नतीजा आया तो इसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसका साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने विरोध किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इसे निलंबित कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *