Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 11वां दिन, जानें कहां पहुंची राहुल गांधी की यात्रा
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 11वां दिन है. राहुल गांधी की यह यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) असम की धरती पर आगे बढ़ रही है. बता दें कि 66 दिन की यह यात्रा होने वाली है, जिसमें राहुल गांधी 6700 किलोमीटर की यात्रा करने वाले हैं. यह यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. 14 जनवरी को मणिपुर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी न्याय की इस यात्रा को शुरु किया है. मुंबई में 20 मार्च को इसका समापन होगा.
आज का कार्यक्रम
मालूम हो कि आज सुबह के 8:30 बजे बारपेटा टाउन से भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शुरु हुई है. 11:00 बजे से बस से आगे की यात्रा तय की जाएगी. वहीं, इस बीच शाम के 3:00 बजे धुबरी जिले में बिलासीपारा के चलबंदा गांव में सार्वजनिक सभा आयोजित होगी. इसी के साथ आज की यात्रा को विराम दिया जाएगा.
बीजेपी खड़ी कर रही मुश्किलें
यात्रा जब से शुरु हुई है, तब से बीजेपी बार-बार इसे रोकने के प्रयास कर रही है. कभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे तो कभी यात्रा में शामिल लोगों के उत्साह को तोड़ने के लिए कांग्रेस के झंडे फाड़े जा रहे हैं. असम में जिस दिन से यात्रा शुरु हुई है, उस दिन से ही कुछ न कुछ करके इसे रोकने की कोशिश हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि सारे सबूत होने के बावजूद भी अभी तक असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Also Read: Ayodhya: अगर लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या जाते तो लूट लेते महफिल, इसलिए किए गए साइड लाइन