Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ
Viral Video Fact-Check: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी को देश को एकजुट करने वाली पार्टी और कांग्रेस को धर्म और जाति को आधार पर देश को बांटने वाली बता रहे हैं. क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा बयान दिया है या फिर उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है जैसा पहले ही कई बार होता रहा है. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो 2 मार्च को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. राहुल गांधी ने यह भाषण मध्य प्रदेश के मुरैना में भीड़ को संबोधित करते हुए दिया. यह वीडियो भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ध्वज सौंपने समारोह का है. इस वीडियो में 19 मिनट 45 सेकेंड के टाइमस्टैंप पर हम वायरल क्लिप देख सकते हैं.
इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं, एक जाति को दूसरे जाति से बांट रहे हैं, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है.
असली वीडियो के साथ हुई छेड़छाड़
जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो फेक है. राहुल गांधी के असली वीडियो को लेकर उसे एडिट किया गया है और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है. असल में राहुल गांधी बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं और देश को बांटने वाली पार्टी बता रहे हैं. वह अपनी पार्टी की आलोचना नहीं कर रहे हैं.
बीजेपी बार- बार करती है ऐसी हरकत
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के किसी भाषण के साथ खिलवाड़ किया गया है. पहले भी कई बार ऐसा होता रहा है. बीजेपी खुद कई बार राहुल गांधी के आधे-अधूरे बयान को लेकर अपने आधिकारिक हैंडल पर शेयर कर देती है और वायरल करवा देती है. चाहे वो आलू से सोना निकालने वाला बयान हो या फिर खुद को दर्जी बताने वाला बयान, बीजेपी राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए हर हथकंड़ा अपनाती है. भले उसके लिए बीजेपी को कितना भी गिरना पड़े.
Also Read-
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
कांग्रेस के बागी विधायक बने BJP के गले की फांस, हिमाचल में टूट सकती है पार्टी