Emraan Hashmi: साउथ इंडस्ट्री के बारे में ये क्या बोल गए इमरान हाशमी, जानें

Emraan Hashmi

Emraan Hashmi

Share this news :

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने तेलुगु फिल्म ओजी साइन की है. इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर बात की है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों में जमीन आसमान का अंतर होता है.

क्या बोले इमरान हाशमी?

सीरियल किसर के टैग से मशहूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने साउथ की फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी साउथ की फिल्मों में काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साउथ के फिल्म मेकर्स बॉलीवुड से कहीं अधिक डिसिप्लिन्ड हैं. इमरान ने कहा कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगह पैसा खर्च करते हैं, जो आखिर में स्क्रीन पर नजर नहीं आता. पर साउथ की फिल्मों पर खर्च होने वाला हर पैसा स्क्रीन पर दिखाई देता है.

साउथ इंडस्ट्री में काम करने पर जताई खुशी

इमरान हाशमी ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर खुशी जताई. साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ओजी के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और उनका कैरेक्टर भी काफी दमदार है. बता दें कि इस फिल्म को सुजीत डायरेक्ट कर रहे हैं. इमरान ने सुजीत को आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर बताया है और कहा कि हम लोग साथ में कुछ बड़ा और एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कर रहे हैं.

Also Read: 90s Bollywood Films: बॉलीवुड की 90s की ये फिल्में अगर नहीं देखा तो क्या किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *