90s Bollywood Films: बॉलीवुड की 90s की ये फिल्में अगर नहीं देखा तो क्या किया…
बॉलीवुड की 90s की ये फिल्में अगर नहीं देखा तो क्या किया
नई दिल्ली: 90 के दशक में बॉलीवुड (90s Bollywood Films) ने कई मशहूर फिल्में दी. इनमें से ऐसी भी कई रहीं, जो आज भी बहुत से लोगों की कंफर्ट फिल्मों की लिस्ट में आती है. उस दशक की फिल्मों के गाने और कलाकार इतने मशहूर हुए कि वो आज तक लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. आज आपको बॉलीवुड की ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा.
1.दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे 90 के दशक की मशहूर फिल्मों (90s Bollywood Films) में शामिल है. सिनेमा हिस्ट्री की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में शुमार यह फिल्म उस दौर में हर जवान दिल पर राज करती थी. इस फिल्म के गाने भी इतने हिट हुए की आज तक उनके बिना कोई शादी नहीं होती. इस रॉम-कॉम मुवी को आप अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ सकते हैं.
2.कुछ कुछ होता है
काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ-कुछ होता है अपने दौर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में राहुल और अंजली के किरदार से हर युवा रिलेट कर पा रहा था. लव ट्रायंगल पर बेस्ड इस फिल्म को आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
3.अंदाज अपना अपना
1994 में रिलीज हुई फिल्म अंदाज अपना अपना सबसे प्रफुल्लित करने वाली फिल्मों में से एक है. आमिर खान और सलमान खान स्टारर यह फिल्म अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. कॉमेडी का तड़का भी इसमें पूरा है. इसे भी आप वीकेंड में देख सकते हैं.
4.साजन
1991 में रिलीज हुई फिल्म साजन एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मुख्य किरदारों के बीच लव ट्रायंगल पर बेस्ड है. छुट्टियों पर आप इस फिल्म की भी लुफ्त उठा सकते हैं.
Also Read:
Gangsters of India: भारत के टॉप 5 गैंगस्टर्स, जिनकी कई देशों में है तलाश