‘अब सिर्फ सेठों के साथ दिखते हैं’, PM मोदी पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi in Amethi: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पिछले कई दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगी हुई हैं. इसी क्रम में मंगलवार (14 मई) को प्रियंका गांधी अमेठी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह पीएम मोदी पर हमलावर रहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जनता से कट गए हैं, वो अब सिर्फ सेठों के साथ दिखते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में पीएम मोदी जनता का दुख क्या समझेंगे.

प्रियंका गांधी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं. वह जनता से कट गए हैं. वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन यहां की जनता के घर कभी नहीं गए. तो वे जनता के दुख को क्या समझेंगे?

‘आज के नेताओं की जवाबदेही नहीं’

कांग्रेस नेता (Priyanka Gandhi in Amethi) ने आगे कहा कि अमेठी में बड़े से बड़ा नेता जनता के प्रति जवाबदेह बना. उन्होंने कहा, “राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री रहते हुए भी पैदल गांव-गांव घूमते थे. आपकी समस्याओं को समझते थे और डांट भी सुनते थे. ये आपकी राजनीति थी. ये इस देश की पुरानी परंपरा थी. लेकिन आज जो नेता हैं, उनकी कोई जवाबदेही नहीं है.”

पीएम मोदी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 10 साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ है. सच्चाई यह है कि 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, नरेंद्र मोदी ने सारा अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन कामों को बड़े स्तर पर शुरू किया, उसे इस सरकार ने अधर में छोड़ दिया. आज देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं और किसान महंगाई के कारण परेशान हैं.


Also Read-

अमेठी में प्रियंका गांधी से मिल रोने लगा शख्स, जानें किस बात पर हुआ भावुक

Video: पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *