‘आपका हर एक वोट महिलाओं को सशक्त करेगा’, सोनिया गांधी का दिल्ली वासियों को संदेश

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi

Share this news :

Sonia Gandhi: लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, जिसमें 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें दिल्ली में शामिल है. पांचवे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दिल्ली की जनता से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर जीताने की अपील की है.

‘यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वीडियो जारी कर दिल्लीवासियों के लिए संदेश दिया है. उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है.”

सोनिया गांधी ने की ये अपील

सोनिया गांधी ने कहा कि आपका हर एक वोट रोजगार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा. दिल्ली की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाइए.


Also Read-

Unemployment: देश में भयंकर बेरोजगारी ! IIT स्टूडेंट्स को भी नहीं मिल रही नौकरी

वोटिंग के बाद बढ़ जा रहा मतदान प्रतिशत, विपक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, SC में सुनवाई

‘परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया’, राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *