Parliament Breach: “राजनीतिक दलों का नाम लेने के लिए किया जा रहा टॉर्चर”,संसद कांड के आरोपियों ने कोर्ट में लगाए आरोप
Parliament Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध मारने के मामले में गिरफ्तार 6 में से 5 आरोपियों ने बुधवार (31 जनवरी) को दिल्ली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपियों ने कोर्ट में बताया कि उन्हें अपराध कबूलने और राजनीतिक दलों के साथ संबंध स्वीकार करने के लिए दिल्ली पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. आरोपियों का कहना है कि उन्हें बिजली के झटके दिए गए.
5 आरोपियों ने लगाए आरोप
पांच आरोपियों- सागर शर्मा, अमोल शिंदे, मनोरंजन डी, ललित झा और महेश कुमावत ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समझ बताया कि उन्हें करीब 70 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया है. वहीं मामले में छठी आरोपी नीलम आजाद ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है.
आरोपियों ने लगाए ये आरोप
संसद सुरक्षा चूक मामले (Parliament Breach) में गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि दो आरोपियों पर अपनी संलिप्तता के बारे में एक राजनीतिक दल/नेता का नाम लेने के लिए दबाव डाला गया. साथ ही कथित तौर पर नया सिम कार्ड जारी करने के लिए उनके बायोमेट्रिक्स लिए गए. इसके अलावा उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अपने सभी ऑनलाइन सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड, ईमेल अकाउंट पासवर्ड और फोन पासवर्ड देने के लिए मजबूर किया.
Also Read: