Farmers Protest: दिल्ली के सभी बॉर्डर सील, कीले और बंदूक़ें…सबका है इंतजाम, जानें किसानों की क्या है मांग
Farmer Protest: देश के अलग अलग हिस्सों से किसानों ने अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर दिया है. किसानों को सीमा पर रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है, जिससे कई अहम सड़कों पर जाम लग गया है. गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
इस बीच आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली में किए जा रहे इंतजामों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है कि कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें… सबका है इंतजाम, तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज पर जो लगानी है लगाम !
याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान ?10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं-
- 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी
- स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक Input Cost + 50% MSP लागू करना
- MSP को कानूनी दर्जा
खरगे ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि 62 करोड़ किसानों की आवाज उठाने का. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी “किसान न्याय” की आवाज उठाएगी. हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है. न डरेंगे, न झुकेंगे .
इन मांगों के साथ दिल्ली आ रहे किसान
एमएसपी खरीद की गारंटी दें, नोटिफिकेशन जारी करें
स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करें
किसानों की लागत खर्चे पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा दिया जाए
किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए जाएं
किसान आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज किए गए थे, वो वापस लिए जाएं
मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी 700 रुपये करें
दिल्ली में धारा 144 लागू
दिल्ली पुलिस ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है जिसके तहत पाँच या इससे अधिक लोगों के एक जगह जुटने पर प्रतिबंध लगाया गया. किसी भी तरह की रैली, पैदल मार्च और विरोधी प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. साथ ही, लाउडस्पीकर, नारेबाज़ी और भाषण देने की भी इजाज़त नहीं होगी.