Delhi Metro: दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का गिरा हिस्सा, एक की मौत, चार घायल

Delhi Metro: दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का गिरा हिस्सा, एक की मौत, चार घायल

Delhi Metro: दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का गिरा हिस्सा, एक की मौत, चार घायल

Share this news :

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में गोकुलपुरी स्टेशन का एक हिस्सा अचानक से गिर गया, जिससे मौके पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. घटना के बाद डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने डीएमआरसी के सभी संबंधित विभागों को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में जोरदार सुरक्षा जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.

घायलों को मिलेगा मुआवजा

साथ ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने दुर्घटना में घायलों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है. जिसके अनुसार, मामूली चोट के लिए एक लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए पांच लाख रुपये और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की राशि देने का फैसला किया है.

दुर्घटना की कार्यवाई में दिल्ली मेट्रो ने दो कर्मचारिओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित कर्चारियों में सिविल डिपार्टमेंट के मैनेजर और जूनियर इंजीनियर शामिल हैं

Also Read-

Kisan Andolan: दिल्ली में किसानों का उग्र प्रदर्शन जारी, संसद घेराव का कर चुके हैं ऐलान

जानें क्या है कांग्रेस का “Black Paper”, जिसे देख घबराई मोदी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *