Delhi: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोग जलकर मरे
Delhi: गुरुवार की शाम दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त मजदूर फैक्ट्री मेंकाम कर रहे थे जो अचानक आग लगने से बाहर नहीं निकल पाए. आग इतनी भयानक थी कि दूर तक लपटें नजर आ रही थीं. आसपास की दुकानें और कुछ घर इस आग के चपेट में आए हैं. दमकल की टीम पूरी रात आग बुझाने में लगी रही तब जाकर सुबह आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में फंसने से 11 लोग मारे जा चुके हैं.
11 शव बरामद
घटना में 11 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. 10 पुरुष और एक महिला मृतकों में शामिल हैं. फिलहाल शवों को बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा जा रहा है. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो बचाव अभियान के दौरान घायल हो गया था. थाना अलीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
22 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगीं
अग्निशमन विभाग (Delhi) के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर 22 दमकल की गाड़िया भेजी गई. दमकल की गाड़ियां पूरी रात आग बुझाने की कोशिश में लगी रहीं, तब जाकर देर रात में आग पर काबू पाया सका. जानकारी के मुताबिक, अलीपुर और उसके आसपास के इलाकों में कई केमिकल गोदाम बने हैं, लेकिन इस पूरे इलाके में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं.
Also Read-
TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा, कहा- राजनीति मेरे लिए नहीं
‘मेरा परिवार अधूरा है’, भावुक हुईं सोनिया गांधी ने रायबरेली के नाम लिखी चिट्ठी