Arvind Kejriwal: शराब घोटाले के बहाने बीजेपी कर रही सरकार गिराने की साजिश, बोले CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब घोटाला मामले में लंबे समय से फंसे हुए हैं. उन्हें कई बार ईडी समन भेज चुकी है पर वह अभी तक ई़डी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए हैं. इस बीच सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्हें किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है.
‘हमारे MLA से किए संपर्क’
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है- “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे, उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है, औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.”
आगे केजरीवाल ने कहा कि हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.
दिल्ली में सरकार गिराने की साजिश
आम आदमी पार्टी प्रमुख का कहना है कि किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे.
‘दिल्ली की जनता AAP से प्यार करती है’
मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं, तो एक फर्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.
Also Read: Police: यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी, थाने में बुलाकर की युवक की पिटाई, हालत गंभीर