Cow Slaughter: मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए बजरंग दल के नेता ने की दो गायों की हत्या, रचा ऐसा षड्यंत्र, जानकर रह जाएंगे हैरान

Cow Slaughter: मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए बजरंग दल के नेता ने की दो गायों की हत्या

Cow Slaughter: मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए बजरंग दल के नेता ने की दो गायों की हत्या

Share this news :

Cow Slaughter: मुरादाबाद के छजलैट क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जिला प्रमुख को हटाने के लिए बजरंग दल के जिला प्रमुख ने दो गायों की हत्या करवा दी. बजरंग दल का नेता मोनू विश्नोई उर्फ सुमित ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. यूपी पुलिस ने इस मामले में मोनू समेत 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कब का है मामला?

मामला 14 जनवरी का है, जब छलजैट के कांवड़ पथ पर गोवंश (Cow Slaughter) के अवशेष मिले थे. इसे लेकर इलाके में काफी बवाल हुआ. इसके बाद 28 जनवरी को फिर चेतरामपुर गांव में गोवंश पड़ा मिला. इसके बाद बजरंग दल के नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. इस हंगामे की अगुवाई बजरंग दल का नेता मोनू ही कर रहा था.

पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जो लोग थाने में हंगामा कर रहे थे, वह इस कांड के आरोपी हैं. तब पुलिस ने मोनू विश्नोई को अरेस्ट कर इस केस का खुलासा किया.

ये हैं आरोपी

आरोपियों की पहचान मुरादाबाद जिले के चेतरामपुर गांव के रहने वाले शहाबुद्दीन, बजरंग दल नेता मोनू विश्नोई उर्फ सुमित, स्वयंसेवक रमन चौधरी और राजीव चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अभी दो आरोपी फरार हैं.

इस कारण की हत्या

पुलिस ने बताया कि जहां से गोवंश के अवशेष मिले, वहां उन्हें एक आदमी की पतलून और एक बटुआ मिला जिसमें महमूद नाम के एक व्यक्ति की तस्वीर थी. पुलिस ने फिर महमूद से पूछताछ की तो सामने आया कि महमूद की दुश्मनी गांव के ही शहाबुद्दीन और जमशेद से थी और इन लोगों ने महमूद को फंसाने के लिए ही गाय की हत्या की थी. इसमें उनका साथ मोनू विश्नोई, राजीव चौधरी और रमन चौधरी ने दी.

साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि मोनू को पहले हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर के बाद वह पुलिस पर अपने अवैध काम करवाने के लिए दबाव बनाने लगा. जब पुलिस अधिकारियों ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने इस घटना के जरिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की. इसके लिए ही 14 जनवरी की घटना की योजना बनाई गई, जिसमें मोनू विश्ननोई ने शहाबुद्दीन के सहयोगी नईम को 2000 रूपए दिए और कहा कि कहीं से गाय का सिर लाकर छलजौट थाना क्षेत्र में रख दे, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

कांग्रेस ने योगी सरकार से किया सवाल

वहीं इस मामले (Cow Slaughter) पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रेनेत ने यूपी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कोई इतनी नफ़रत कैसे कर सकता है कि जिसको माँ कहे उसी को काट डाले, यह ढोंगी पाखंडी धर्म के रक्षक नहीं भक्षक हैं, यह दरिंदे हैं.अब खून नहीं खौल रहा? बाबा के बुलडोज़र में डीजल ख़त्म हो गया क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *