Basti: अपराधियों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बस्ती (Basti) में आपराधीक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने एक झोपड़ी में आग लगा दिया. गरीमत ये रही कि समय रहते झोपड़ी में सो रहे लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में पीड़ितों ने एसपी के ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
रूधौली थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के रौनहिया गांव (Basti) का है. पीड़ित परिवार ने यहां एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की है. पीड़ितों ने पत्र में लिखा कि आरोपियों ने उनके घर में 5 जनवरी को रात के करीब 8 बजे आग लगा दिया, जिससे रिहायसी छप्पर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़ा बिस्तर भी जल चुका है. पीड़ितो का परिवार किसी भी तरह से जान बचाकर बाहर भागा.
मिली जान से मारने की धमकी
फरियादी ने यह भी बताया कि उन्होंने 9 जनवरी 2024 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन रूधौली थाने की तरफ से कोई कार्वाई नहीं हुई. उनका कहना है कि आरोपियों ने उन्हें गाली दी और उनके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने यहां तक कह दिया है कि जहां जाना है जाओ, कोई कुछ नहीं कर पाएगा. वहीं, मामला एसओ तक पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जांच हो रही है, इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.