Brij Bhushan Singh: PM मोदी से मुंह छिपाए-छिपाए क्यों घूम रहे बृजभूषण सिंह, खुद किया खुलासा
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिले हैं. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण सिंह ने यह खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो पिछले 2 साल से वो पीएम मोदी से नहीं मिले हैं.
पीएम मोदी से नहीं मिले बृजभूषण सिंह
एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में बृजभूषण सिंह ने यह खुलासा किया है कि वो पिछले 2 साल से पीएम मोदी से नहीं मिले हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद से पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के सीएम योगी से उनकी मुलाकात कैसी रही, तो बृजभूषण सिंह ने बताया कि वो बाकी सबसे तो मिले हैं, पर इन दो सालों से पीएम मोदी ने उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.
सांसद ने बताई ये वजह
पीएम मोदी से न मिलने की वजह बताते हुए बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों की वजह से वो पीएम मोदी के सामने आने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से किस मुंह से मिलूं. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने बताया कि जब भी उन्हें लगता है कि पीएम मोदी से उनका सामना होगा, वो वहां से हट जाते हैं.
क्या हैं आरोप?
देश की महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए. 18 जनवरी, 2023 को महिला पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिय समेत लगभग 30 पहलवान बीजेपी सांसद के खिलाफ धरना पर बैठे थे. उस दौरान बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे. बता दें कि पहलवानों के विरोध के बाद कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया गया.
Also Read:
Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पीएम मोदी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें