“बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है”, जन विश्वास रैली में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेजस्वी यादव के जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. रैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने GST, नोटबंदी कर उन्हें खत्म कर दिया.
राहुल ने कहा कि देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है.
बिहार राजनीति का नर्व सेंटर
सांसद राहुल गांधी ने बिहार को देश की राजनीति का ‘नर्व सेंटर’ बताया. उन्होंने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है.
आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और सम्मान है. उन्होंने कहा कि हम BJP-RSS से नहीं डरते. हम देश के लिए लड़ते हैं और देश के लिए मर जाने को भी तैयार हैं. हम BJP-RSS को हटाकर INDIA की सरकार बनाएंगे.