Bharat Ratna: नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर क्या बोलीं सोनिया गांधी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि क्षेत्र में महत्तवपूर्ण योगदान देने वाले एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. भारत सरकार के इस फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है.
क्या बोलीं सोनिया गांधी?
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं इसका स्वागत करती हूं.”
‘एक तरफ भारत रत्न, दूसरी तरफ आलोचना’
भारत रत्न की घोषणा पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि यह अच्छा है कि देश में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार लाने वाले पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिया जा रहा है. लेकिन यह दुखद है कि मनमोहन सिंह भी उस टीम में थे, जिनके कार्यकाल के खिलाफ वे (भाजपा) ‘श्वेत पत्र’ लेकर आए हैं. एक तरफ आप (बीजेपी) उस टीम को भारत रत्न दे रहे हैं और दूसरी तरफ उसी टीम की संसद में आलोचना कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन के लिए भारत रत्न का स्वागत करते हैं.
अखिलेश यादव ने कही ये बात
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसपर कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है, मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. अखिलेश ने एक्स पर लिखा, “किसानों के हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन जी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना, बहुत समय से लंबित माँग की पूर्ति है. सच्चा सम्मान किसी भी व्यक्ति के सिद्धांतों और संघर्षों को मान देने से होता है, आशा है ऐसा ही होगा.”
Also Read-
जानें क्या है कांग्रेस का “Black Paper”, जिसे देख घबराई मोदी सरकार