Bharat Jodo Nyay Yatra: यात्रा में मिला राहुल गांधी का ‘जबरा फैन’, अपने लीजेंड की फोटो को बनवा रखा है टैटू
मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पश्चिम बंगाल होते हुए सोमवार को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गई. जहां इस यात्रा का जबरदस्त स्वागत हुआ. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी का स्वागत किया. यह 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के बाद गांधी की पहली बिहार यात्रा है.
इस बीच राहुल गांधी का एक जबरा फैन चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, तेलंगाना के रहने वाले नवीन में राहुल गांधी को लेकर जबरदस्त क्रेज है. राहुल गांधी के प्रति नवीन की दीवानगी का आलम यह है कि उन्होंने राहुल गांधी की टैटू बनवा रखी है, जिसे कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर साझा किया है.
बताया राहुल गांधी क्यों हैं पसंद
कांग्रेस की तरफ से पोस्ट की गई वीडियो में नवीन बताते हैं कि वे इस यात्रा के साथ मणिपुर से चले हैं और जब तक यह यात्रा खत्म नहीं होगी, वह राहुल गांधी के साथ चलते रहेंगे. नवीन का कहना है कि राहुल गांधी शिक्षा की बात करते हैं, युवाओं की बात करते हैं., विकास की बात करते हैं, रोजगार की बात करते हैं ऐसे में उन्हें वह बेहद ही पसंद हैं. नवीन आगे लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि हमें साथ मिलकर राहुल गांधी को सपोर्ट करना चाहिए.
राहुल गांधी को मानते हैं प्रेरणा
नवीन आगे कहते हैं कि राहुल गांधी मेरे लिए प्रेरणा हैं. उन्हें मैं लीजेंड मानता हूं. मैं चाहता हूं कि देश में उनकी सरकार आए, जिससे हम सब खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ें.