Bihar Politics: ‘मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया’, आरजेडी मीटिंग में बोले तेजस्वी यादव
बिहार (Bihar Politics) में जारी सियासी अटकलों के बीच आरजेडी की शनिवार (27 जनवरी) को बैठक हुई. बैठक में तेजस्वी यादव ने बेहद ही सधे अंदाज में अपने पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म को निभाया है.
हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं: तेजस्वी यादव
आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया. नीतीश कुमार ने 2005 के पहले के बिहार के बारे में कई बार कहा. लेकिन मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई. हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं. हालांकि इस मीटिंग के बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद नेतृत्व बैचेन है क्योंकि कारण साफ है. इन लोगों की आदत में शुमार रहा है नौकरी के बदले जमीन लेने का.
राजद के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं: जेडीयू प्रवक्ता
उन्होंने आगे कहा कि राजद के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. इस पर रोक लगाइए वर्ना अंजाम राजनीति में बेहतर नहीं होगा. उधर आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही, हमने मौजूदा हालात के हर पहलू पर चर्चा की. हमारे नेता लालू प्रसाद, जो भी निर्णय लेंगे हम उसे मानेंगे.
हम इस सरकार को गिराने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते, इस सरकार ने बिहार की जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि यह विधानमंडल की बैठक थी, जिसमें लालू यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सभी विधायक शामिल थे. हम सभी ने लालू यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.