Arun Govil: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर भी निराश टीवी के राम, नहीं हुए रामलला के दर्शन
अयोध्या में 22 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान देश के सभी बड़े नेता और कलाकार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. मशहूर टीवी सीरियल रामायण में राम-सीता और लक्षमण का किरदार निभाने वाले कलाकार भी इस समारोह में पहुंचे हुए थे. वहीं, राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) को अयोध्या से निराश होकर लौटना पड़ा.
अयोध्या से निराश लोटे टीवी के राम
एक्टर अरुण गोविल देशभर में रामायण में राम का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं. जब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वह अयोध्या गए, तो लोगों ने उनका जमकर आदर सत्कार किया. पर इस बीच उन्हें भगवान राम के दर्शन नहीं हो पाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा कि सपना तो पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हो पाए.
ये कलाकार भी हुए शामिल
बता दें कि समारोह में अरुण गोविल (Arun Govil) के अलावा रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी भी शामिल हुए थे. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर , विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हुए थे.
Also Read: 90s Bollywood Films: बॉलीवुड की 90s की ये फिल्में अगर नहीं देखा तो क्या किया…