“ईश्वर का उपहार है शराब”, पोप फ्रांसिस के बयान पर मचा बवाल
कैथोलिक चर्च के वर्तमान प्रमुख पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का एक ताजा बयान सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, 87 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने अपने बयान में शराब को ईश्वर का उपहार बताया है. उन्होंने कहा कि यह ईश्वर का उपहार है इसलिए हमें सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि शराब को हम खुशी का सच्चा स्त्रोत मानते हैं.
शराब ईश्वर का उपहार
रोम के बिशप और वेटिकन सिटी राज्य के संप्रभु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कहा कि शराब, भूमि, कृषि कौशल और उद्यमशीलता ईश्वर के उपहार हैं. ईश्वर ने हमें इन चीजों को सौंपा है क्योंकि अपनी संवेदनशालता और ईमानदारी के साथ हम इन्हें खुशी का सच्चा स्त्रोत बनाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण और अपने श्रमिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के साथ साथ हमें हेल्दी ड्रिंकिंग हैबिट को भी प्रोत्साहित करना चाहिए. लोगों से आगे उन्होंने मजाक में कहा कि यह नशे में धुत पोप जैसी बात लगती है.
यौन सुख को भी बताया था उपहार
वहीं, कुछ दिन पहले पोप फ्रांसिस ने यौन सुख को भी ईश्वर का उपहार बताया था. वेटिकन में पोप ने कहा था कि सेक्स का आनंद लेना और प्यार की रक्षा करना उनका कर्तव्य था. उन्होंने कहा कि इसके बिना जीवन दुखद और अकेलेपन से भरा होगा. पोप का कहना था कि ईसाई धर्म में सेक्सुअल इंस्टिंक्ट की कोई निंदा नहीं है.
Also Read: Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई जारी, जानें अदालत ने क्या कहा