Pakistan: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देख तिलमिलाया पाकिस्तान, जताई आपत्ति
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने राम मंदिर उद्घाटन पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “वह अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाकर वहां राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की निंदा करता है.”
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सदियों पुरानी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को चरमपंथियों की भीड़ ने ढहा दिया. दुर्भाग्य से भारत के शीर्ष न्यायालय ने न सिर्फ़ अपराधियों को रिहा कर दिया बल्कि जिस जगह मस्जिद ढहाई गई, वहां मंदिर निर्माण की भी इजाज़त दे दी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीते 31 सालों के घटनाक्रम आज प्राण प्रतिष्ठा तक पहुंचे हैं. ये भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद की ओर इशारा करते हैं. ये भारतीय मुसलमानों को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर हाशिए पर डालने की कोशिशों को दिखाते हैं.
पाकिस्तान ने आगे कहा है कि ढहाई गई मस्जिद के स्थान पर बना राम मंदिर भारत के लोकतंत्र पर लंबे समय तक धब्बे की तरह रहेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह सहित ऐसे मस्जिद की सूची बढ़ती जा रही है जिनपर ऐसे ही ढहाए जाने का ख़तरा बना हुआ है.
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत में ‘हिंदुत्व’ विचारधारा की तेज़ लहर सांप्रदायिक सौहार्द्र और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर ख़तरा बन गई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, नफ़रती भाषण और हेट क्राइम्स का संज्ञान लेना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भारत में इस्लामी धरोहर स्थलों को चरमपंथी गुटों से बचाने की कवायद में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.