मृत बॉयफ्रेंड के बच्चे को दिया जन्म, अब मांग रही उसकी संपत्ती में हिस्सा
China: चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां लेंग नाम की एक महिला ने अपने शादीशुदा बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वेन की मौत के बाद पैदा हुए बच्चे को वेन का बताकर उनकी संपत्ती में हिस्सा मांगा है. लेंग वेन की पत्नी से संपत्ती में बच्चे का हिस्सा मांग रही है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महिला के बॉयफ्रेंड की 2021 में ही एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. अब सवाल है कि वेन की मौत के बाद महिला ने उसके बच्चे को जन्म कैसे दिया.
फर्टिलिटी क्लीनिक में कराया था भ्रूण फ्रीज
लेंग नाम की इस महिला का कहना है कि उसने अपने एग्स फ्रीज कराए थे, जिसे बाद में बॉयफ्रेंड वेन के स्पर्म के साथ फर्टिलाइज कराकर उसने भ्रूण को एक फर्टिलिटी क्लीनिक में फ्रीज करा दिया था. अब वेन की मौत के बाद उसने उसी भ्रूण से बच्चे को जन्म दिया है, इसलिए इस बच्चे का वेन की संपत्ती में अधिकार है. 2021 के दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के बाद 2023 के अगस्त में महिला ने बॉयफ्रेंड के परिवार पर मुकदमा दायर किया और अपने बच्चे के लिए उसकी संपत्ती का एक हिस्सा मांगा.
कोर्ट ने खारिज किया दावा
मुकदमे में लेंग ने अपने बेटे के लिए हिस्से के तौर पर वेन की संपत्ती, कंपनी इक्विटी शेयर और बीमा बेनिफिट की मांग की है. हालांकि, लेंग कोर्ट में यह साबित नहीं कर सकी कि बच्चे को वेन के स्पर्म से ही फर्टिलाइज किया गया था या फिर वेन ने इसके लिए सहमति दी थी. नतीजतन कोर्ट ने महिला का दावा खारिज कर दिया. अदालत के फैसले के बाद यह पूरा मामला चीन में सुर्खियों में बना रहा.
Also Read-
एक ही रात में आकाश आनंद के हाथ से फिसला मायावती के उत्तराधिकारी का पद, तेवर बने कारण
Basti: भैंस पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे नेताजी… पर रास्ते से गायब हो गए प्रस्तावक
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सहयोग दलों को लिखी चिट्ठी, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल