Manipur: बीते 9 महीनों से जल रहा मणिपुर, बिलखते लोग, लेकिन PM मोदी को नहीं चिंता
Manipur: मणिपुर में हिंसा का आलम भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी हर दूसरे दिन वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं. मणिपुर में हो रही इस मार-काट को रोकने के लिए केंद्र से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है और न ही राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार इसे रोकने में सफल रही है.
कांग्रेस ने PM मोदी पर उठाया सवाल
इसी हिंसा के माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 जनवरी को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. कांग्रेस ने इस दौरान सवाल उठाया था कि इतने महीने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? क्यों वो एक घंटे के लिए भी इंफाल नहीं आए?
हिंसा से सहमा मणिपुर
हाल ही में मणिपुर (Manipur) के आकाशोई गांव में तब सनसनी फैल गई, जब गांव के चार लोग- ओएनाम रोमेन सिंह, अहंतेन दारा मैतेई, थाऊदाम इबोमचा मैतेई और उनका बेटा थाऊदाम आनंद सिंह घर लौटकर नहीं आए. बाद में चारों के शव पास के पहाड़ी इलाके में पाए गए. मणिपुर पुलिस का कहना है कि ये हत्याएं सशस्त्र चरमपंथियों ने की होगी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.
Also Read: अगले 7 दिन में देश में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा