बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जीने की इच्छा नहीं हो रही…’

मृतक, विदित

मृतक, विदित

Share this news :

Lucknow BTech Student Suicide: लखनऊ के महानगर एक्सटेंशन में रहने वाले विदित ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली. 29 साल का विदित ने बीटेक पास किया था और अभी वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. विदित के परिजनों का कहना है कि वह 3-4 दिन से मानसिक तनाव में था पर उसने किसी से तनाव की वजह नहीं बताई थी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

अंदर से बंद था कमरा

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को देर रात विदित को उसका छोटा भाई सुवीग्य कॉल कर रहा था. काफी देर तक कॉल नहीं रिसीव हुई तो छोटा भाई और पिता विदित के कमरे में गए. कमरा अंदर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. अंत में जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा पंखे के सहारे रस्सी से फंदे पर लटकती विदित की लाश मिली. शव को फंदे से उतारकर परिजन तुरंत अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने विदित को मृत घोषित कर दिया.

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

विदित ने सुसाइड नोट में लिखा है, “कुछ दिनों से बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन अब मुझसे नहीं हो पा रहा. जीने की इच्छा नहीं हो रही. पता है कि प्रॉब्लम से भागने का ये बुजदिल तरीका है. पर, कोई रास्ता, कोई मदद नहीं दिख रही. अपने को दोष मत दीजिएगा. सॉरी! ” विदित के परिजनों का कहना है कि विदित पढ़ाई में बेहतर था लेकिन अचानक किस टेंशन में आ गया, उन्हें समझ नहीं आया.


Also Read-

दिल्ली में दिन-दहाड़े डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछे 109 सवाल, कहा- जनता झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *