Bihar Politics: अब चिराग पासवान ने NDA को दी धमकी, कहा- 2019 से कम न हो सीटें, नहीं तो हमारे पास भी विकल्प
बिहार (Bihar Politics) में एनडीए की राह भी आसान नहीं दिख रही है. नितीश कुमार के पाला बदलने के खबरों के बीच एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने एनडीए के सामने शर्त रख दी है. चिराग ने कहा कि हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए. अन्यथा हमारे पास और भी विकल्प हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश की एनडीए में वापसी पर चिराग पासवान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एलजेपी (रामविलास पासवान) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर काम करना चाहती है. भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए.’
रिपोर्ट के अनुसार, अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 23 सीटों अकेले चुनाव लड़ेगी. तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है. लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं. लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं. चिराग की आज या कल सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है.
चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी (रामविलास) राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर हर पल नजर रख रही है. अगले 2-3 दिन में सब क्लियर हो जाएगा. हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए कल एक बैठक भी की थी. बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही चिराग पटना जाएंगे. चिराग ने कहा कि हमें पहले भी धोखा दिया गया है, लेकिन पशुपति पारस हमारे कोटे में नहीं हैं, वे बीजेपी के साथ समझौता कर सकते हैं. यह उनकी समस्या है हमारी नहीं