Bihar politics: ‘नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार स्थिर है, कोई ख़तरा नहीं है’, आरजेडी नेता का बड़ा दावा

Bihar

Bihar

Share this news :

बिहार में सियासी घमासान के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार कल एक बार फिर पाला सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जेदयू एक बार फिर एनडीए का हिस्‍सा बन सकती है. इन कयासों के बीच बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हो रही है.

कोई ख़तरा नहीं है: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी

इन खबरों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि मुख्यमंत्री को मौजूदा राजनीतिक सरगर्मियों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तमाम अटकलबाजियों के बावजूद हमारा मानना है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार स्थिर है और इसे कोई ख़तरा नहीं है. ये सरकार बिहार के लिए काम करती रहेगी.

नीतीश कुमार को असमंजस की स्थिति खत्म करनी चाहिए

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा था कि नीतीश कुमार को असमंजस की स्थिति खत्म करनी चाहिए. जिस पर जेदयू के मुख्य प्रवक्ता ने भी प्रतिक्रिया दी थी. जेदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते हैं. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.

अटकलों को मिला और बल

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम (हाई टी) के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी खाली दिखने के बाद इन अटकलों को और बल मिला. यहां तक कि इस दौरान तेजस्वी के नाम की पर्ची भी वहां से हटा दी गई और उस कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठ गए. राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए.

इससे पहले बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि राजनीति में कोई भी दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता. जरूरत पड़ने पर दरवाजा खोला जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *