नीतीश, तेजस्वी यादव और पीएम मोदी ने बिहार की जनता को धोखा दिया है- असदुद्दीन औवेसी
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. आज शाम 5 बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेने वाले हैं. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. बता दें कि अब नीतीश बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं. वहीं इस पूरे मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या कहा औवेसी ने?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. तीनों पार्टियों ने मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है. नीतीश कुमार ने हर चीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है. मैं शुरू से कह रहा था कि वे फिर से भाजपा में जाएंगे. हम तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें अब कैसा लग रहा है?
बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश
जानकारी के मुताबिक, आज शाम 4 बजे नीतीश फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के साथ मिलकर नीतीश सरकार बनाएंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा में फिलहाल जेडीयू के पास 45 विधायक हैं और बीजेपी के पास 76. वहीं, जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4 विधायक हैं. तीनों पार्टियों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो बिहार में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत के आंकड़े 122 से 3 ज्यादा हैं.
Also Read: ‘मुझे पता था कि ऐसा होगा’, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे