Bihar: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को 9वीं बार बिहार (Bihar) के सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहे.
9वीं बार सीएम बने नीतीश
बता दें कि इसी के साथ नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके पहले वह 8 बार बिहार का मुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं. आज सुबह ही उन्होंने राज्यपाल को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा था.
कौन हैं दोनों डिप्टी सीएम
बिहार के दो डिप्टी सीएम सम्राट (चौधरी और विजय सिन्हा) बनाए गए हैं. सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और दिग्गज नेता शकुनि चौधरी के बेटे हैं. वहीं, विजय सिन्हा लखीसराय सीट से चार बार के विधायक हैं. बता दें कि पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री भी रहे थे.
Also Read: ‘मुझे पता था कि ऐसा होगा’, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे