IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने छक्के से पूरा किया ताबड़तोड़ शतक, भारत ने बनाए 175 रन

IND v ENG

IND v ENG

Share this news :

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. इससे पहले भारतीय टीम एक रोमांचक मुक़ाबले में पहला टेस्ट मैच हार गई थी. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं.

इसके साथ ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा कर लिया है और वे 103 रनों पर अभी खेल रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर 22 बनाकर खेल रहे हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली.

इस मैच के लिए भारत ने केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है. हालांकि चर्चा थी कि सरफ़राज़ ख़ान को प्लेइंग इलेवन में मौक़ा मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें की दोनों देशों के बीच पाँच टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भारत, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ की जगह टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार पर भरोसा जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *