“केंद्र सरकार से हम अपना अधिकार मांग रहे हैं…” जंतर मंतर पर बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक की सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. सिद्धारमैया सरकार का आरोप है कि मोदी सरकार ने उनके राज्य के साथ भेदभाव किया है. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोग उमड़े हैं. इस प्रदर्शन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah), डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार, सांसद, विधायक और एमएलसी मौजूद हैं. वहीं, गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री यहां प्रदर्शन करेंगे.
क्यों हो रहा प्रोटेस्ट?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने केंद्र पर कर्नाटक का आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और लोगों से बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह विरोध गैर-पक्षपाती है. कर आवंटन में अन्याय और भेदभाव के खिलाफ हम यह विराध कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस बात से दिक्कत नहीं है कि पिछड़े राज्यों को अतिरिक्त पैसा दिया जा रहा है. हमें इसपर आपत्ति है कि कर्नाटक केंद्र को 100 रुपये देता है लेकिन उसे बदले में राज्य को 12 या 13 रुपये ही मिलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को ही हलाल कर रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
जंतर मंतर पर संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, हम कर्नाटक राज्य और अन्य दक्षिणी राज्यों के खिलाफ भारत सरकार द्वारा किए गए भेदभाव का मुद्दा उठा रहे हैं. इसीलिए मैंने बीजेपी और जेडीएस के सभी सांसदों को पत्र लिखकर इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा था. मैंने इस प्रोटेस्ट में उनके शामिल होने का उम्मीद किया था पर वो नहीं शामिल हुए. उन्हें इसमें हिस्सा लेना चाहिए था.
‘केंद्र ने नहीं दी सूखा राहत राशि’
वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, कर्नाटक दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जो देश में सबसे अधिक राजस्व का योगदान देता है. हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, हम अपना हिस्सा मांग रहे हैं. कर्नाटक सरकार ने केंद्र से सूखा राहत राशि मांगी थी, लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया गया. हम कर्नाटक की आवाज हैं.
हम न्याय की मांग करते हैं.
Also Read-