“BJP सरकार ने कांग्रेस के बैंक खातों से 65.89 करोड़ रूपए लूटा”, अजय माकन ने लगाए आरोप
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार (BJP) और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कांग्रेस के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपए चोरी कर लिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में अर्जी थी, जिसमें 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले इनकम टैक्स के अफसरों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देकर 65.8 करोड़ वसूल लिए.
‘राजनीतिक पार्टियां इनकम टैक्स से मुक्त होती हैं’
अजय माकन ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां इनकम टैक्स से मुक्त होती हैं. क्योंकि पार्टी के पास जो पैसा आता है वह देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए आता है, यह किसी भी प्रकार की आय नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि क्या BJP ने कभी भी इनकम टैक्स दिया है? अगर कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लिया जा रहा है तो BJP से क्यों नहीं लिया जा रहा है. हमारे ऊपर 210 करोड़ की वसूली रखी गई है.
‘विपक्षी पार्टी को आर्थिक रूप से तोड़ने की कोशिश’
कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस को 2018-19 में 142.83 करोड़ रुपये का चंदा मिला. उन्होंने कहा, “इसमें से सिर्फ 14.49 लाख रुपये हमारे विधायकों और सांसदों की एक महीने की सैलरी से मिले थे. ये 14 लाख रुपये कैश में आने की वजह से हमारे ऊपर 210 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगा दी गई. हमें 31 दिसंबर तक अपने खातों की जानकारी आयकर विभाग को देनी थी, लेकिन हमने 2 फरवरी 2019 को दी. ऐसे में सारे पैसे पर यह पेनल्टी लगाई गई. ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ.”
अजय माकन ने आगे कहा कि अब 5 साल बाद सरकार और आयकर विभाग जागा है, जब चुनाव सिर पर हैं. ये कहां का न्याय है? ये कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से तोड़ने की कोशिश है ताकि हम लोग चुनाव न लड़ पाएं. अगर हमारे खाते फ्रीज हो जाएंगे तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे, प्रचार कैसे करेंगे?
Also Read-