Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल
Jairam Ramesh: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीएम मोदी की रैली से पहले आरोप लगाया की देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. जयराम रमेश ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने दो करोड़ नौकरी देने के वादे को पूरा करने के लिए पिछले दशक में क्या किया है. बता दें कि पीएम मोदी आज पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा ने दिया युवाओं को धोखा: जयराम रमेश
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि, “आज प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में हैं, जहां युवाओं को भाजपा की “डबल इंजन” सरकार ने धोखा दिया है. शायद आज प्रधानमंत्री अपना थोड़ा सा समय निकालकर राज्य के युवाओं की समस्याओं पर बात करें.”
उन्होंने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री योगी ने वादा किया था कि वह अगले 3-4 सालों में राज्य में दो करोड़ नई नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह वही वादा है जो प्रधानमंत्री ने 2014 में सत्ता में आने से पहले किया था. हम जानते हैं कि इस वादे के बाद बेरोजगारी ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
2 करोड़ नौकरी के वादे पर उठाए सवाल
जयराम रमेश ने आगे सवाल किया कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने वादे के अनुसार दो करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए क्या किया है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के सहयोगी अब वही वादे क्यों कर रहे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री पूरा करने में विफल रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवा न्याय गारंटी में 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों के लिए एक साल की प्रशिक्षुता की गारंटी शामिल है.
‘मोदी सरकार में 43 से ज्यादा पेपर लीक’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार के शासनकाल में, पिछले कुछ वर्षों में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं के 43 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं, जिससे कम से कम दो करोड़ उम्मीदवारों का नुकसान हुआ. रमेश ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने से 60 लाख आवेदकों का भविष्य खतरे में पड़ गया. यह केवल एक संख्य नहीं है, यह देश के युवाओं की उम्मीद और सपने हैं जो अधर में लटके हुए हैं.
‘युवाओं के लिए भाजपा का क्या दृष्टिकोण?’
जयराम रमेश ()Jairam Ramesh) ने कहा कि अपनी युवा न्याय गारंटी के तहत कांग्रेस पेपर लीक को रोकने के लिए मजबूत कानून लाने को प्रतिबद्ध है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि हमारे युवाओं को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण क्या है? उन्होंने कहा कि भाजपा की “डबल इंजन” सरकार अपनी गलतियों को सुधारने और यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है कि हमारे युवाओं को फिर कभी इस तरह के अन्याय का सामना न करना पड़े.
Also Read-
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, पत्नी संग कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह